रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवा बंजरिया गांव के समीप दोन नहर में डूबे 55 वर्षीय अधेड़ का शव मंगलवार को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय चीनी मिल के गौंद्रा फार्म के पास के साइफन से खोज लिया गया. शव के मिलते ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए थे. बताते चले कि बीती शाम के करीब पांच बजे सोनखर निवासी जगदीश राय नहाने के क्रम में दोन नहर में डूब गए थे. डूबने की आशंका में स्थानीय गोताखोर उक्त नहर में शव की खोज में उतर गए. इस बीच अंधेरा होने से गोताखोरों को बाहर आना पड़ा. स्थानीय पदाधिकारियों की सूचना व वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शव का रेस्क्यू करने एसडीआरएफ का दल घटनास्थल पर मंगलवार की सुबह पहुंचा. इसके पूर्व से स्थानीय गोताखोर शव को खोजने में जुटे रहे. एसडीआरएफ की टीम के आने के थोड़े देर बाद ही गौंद्रा फार्म के पास साइफन में शव को ढूंढ लिया गया. मौके पर सीओ वेद प्रकाश, बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा, थानाध्यक्ष अनंत राम मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है