22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर जारी है आरएलएसवाई कॉलेज के बीसीए में नामांकन:प्राचार्य

नगर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के बीसीए लैब का आधुनिकीकरण पूरा हो गया है.

बेतिया. नगर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के बीसीए लैब का आधुनिकीकरण पूरा हो गया है. इसके तहत लैब में अनेक उपयोगी संसाधन मुहैया कराए गए हैं. जिससे कि बीसीए के छात्र- छात्राओं को कक्षा को पढ़ने के प्रति उत्साह और आकर्षण बना रहे. उक्त जानकारी देने के साथ कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने बताया कि सुविधा संसाधन बढ़ जाने के प्रभाव से नियमित क्लास के बाद बीसीए के विद्यार्थियों में ग्रुप डिस्कशन देखने को मिल रहा है. प्राचार्य ने यह भी बताया कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कॉलेज के बीसीए में नामांकन जारी है. उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं की मांग थी कि बीसीए की कक्षा में कंप्यूटर की लैब के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा का प्रावधान अनिवार्य है. इसे लेकर लैब को विकसित करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि वर्षों से खस्ताहाल पड़े बीसीए लैब को विकसित करके सभी कंप्यूटर को भी ठीक करा दिया गया है. लैब के पूर्णतया वातानुकूलित बने रहने की बेहतर व्यवस्था की गई है. जिससे की गर्मी के जारी मौसम में कंप्यूटर के रख रखाव और छात्र-छात्राओं की सेहत पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े. प्राचार्य प्रो.अभय कुमार ने बताया कि बीसीए में लैब की कक्षा को रूटिंग बनाकर डेढ़ घंटा के लिए नियमित कर दिया गया है. जिन भी बच्चों का नामांकन महाविद्यालय में हो रहा है. या जो पहले से पढ़ाई कर रहे हैं वह रोजाना रूटिंन के मुताबिक डेढ़ घंटे तक लैब करेंगे. इससे उन्हें कंप्यूटर आधारित शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी.इधर महाविद्यालय में बीसीए विभाग के सहायक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लैब के विकसित हो जाने से छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.नए सत्र में नामांकन चालू है.पिछले साल से ज्यादा नामांकन अभी तक हो चुका है. पिछले साल जहां कुल मिलाकर 33 नामांकन हुआ था. वहीं अब तक 35 से ज्यादा नामांकन हो चुका है.जबकि अभी नामांकन की निर्धारित समय सीमा के समाप्त होने में एक सप्ताह से भी अधिक समय बाकी है. ऐसे में उम्मीद है कि इस वर्ष सभी 75 निर्धारित सीटों पर नामांकन आसानी से हो जाएगा.नए प्राचार्य ने योगदान के साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों और अध्यापकगण की मांग को लेकर सुविधा संसाधन का विस्तार लगातार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें