सतीश कुमार पांडेय, नरकटियागंज एक लंबे अरसे करीब डेढ़ दशक के बाद पश्चिम चंपारण को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिले प्रतिनिधित्व से चंपारणवासी फूले नहीं समा रहे है. चहुंओर राज्यसभा सांसद भाजपा नेता सतीश चंद्र दूबे के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उनके उपलब्धियों एवं पार्टी के प्रति सर्मपण की हीं चर्चा चल रही है. इससे पहले वर्ष 2004 की यूपीए सरकार में रघुनाथ झा मंत्री थे, अब 2024 में सतीश दूबे को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. इधर मंत्री बने सतीश चंद्र दूबे को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से चौथी बार निर्वाचित सांसद डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर के सांसद एवं जदयू नेता सुनील कुमार ने भी पहुंचकर उन्हें बधाई दी है. राजनैतिक गलियारे में यह चर्चा होने लगी है कि अब चंपारण के विकास में डॉ संजय, सुनील कुमार एवं सतीश चंद्र दूबे की तिकड़ी अहम किरदार निभाएगी. तीनों के संकल्पों का फायदा निश्चित रूप से चंपारण को होगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव बताते हैं कि सतीश चन्द्र दुबे का मंत्री बनना सचमुच में चंपारण के सौभाग्य की बात है. यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में बेतिया संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए राजद नेता रघुनाथ झा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिला था. उसके पूर्व यहां से केदार पांडेय, फजलूर रहमान को यह सौभाग्य प्राप्त हो चुका है. उसके बाद चंपारण के चौथे प्रतिनिधि है जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. बता दें कि विधायक, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सदस्य के साथ अब केंद्रीय मंत्री बनने वाले सतीश दूबे के नाम तमाम उपलब्धियां हैं. पार्टी के लिए भी वें हमेशा से समर्पित रहे हैं. चंपारण के अलावे बिहार के तमाम सीटों पर उन्होंने जाकर एनडीए के पक्ष में चुनावी अभियान संभालने का कार्य भी किया था. जिसका ईनाम पार्टी ने इन्हें मंत्री बनाकर दिया है. ————— मंत्री सतीश के स्वागत के लिए तैयार है चंपारण नरकटियागंज. दिल्ली में मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री के रूप में सतीश चन्द्र दुबे ने मंगलवार को मंत्रालय में जाकर राज्य मंत्री का कार्य भार संभाल लिया है. इधर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतीश चन्द्र दुबे छाये हुए हैं. भाजपा के स्थानीय नेताओं से लेकर आमजन तक उनकी तस्वीर लगाकर ये गीत पोस्ट कर रहे हैं कि नियम का बघारतार रास्ता छोड़ मंत्री जी के गाड़ी आवता….. भाजपा के हरीशंकर प्रसाद, आकाश श्रीमुख, राजेश जायसवाल, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, अटल भारती, जूही यास्मीन आदि सैकड़ों नेताओं ने सांसद से मंत्री बने श्री दुबे की तस्वीर के साथ गीत को पोस्ट कर दिया है. भाजपा नेता अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, अफरोज अख्तर आदि दिल्ली में हैं. जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव बताते हैं कि बहुत जल्द मंत्री श्री दूबे नय संकल्प और सोच के साथ चंपारण में होंगे और उनका स्वागत और अभिनंदन होगा. केंद्र और बिहार दोनों में मिला चंपारण का प्रतिनिधित्व पश्चिम चंपारण जिले से इस बार जहां केंद्र में सतीश दूबे को मंत्री बनाया गया हैं. वहीं बेतिया विधायक रेणु देवी बिहार सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में चंपारण के विकास की उम्मीदें जगी हैं. यहां पश्चिम चंपारण से जहां भाजपा के डॉ संजय जायसवाल सांसद हैं तो वाल्मीकिनगर से जदयू के सुनील कुमार को लोगों ने जीताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है