जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया के समीप उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया को अभ्यासिक विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. इस निमित्त राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर डायट पबिया की टीम ने मंगलवार को उउवि पबिया का अनुश्रवण किया. इस क्रम में विद्यालय में आधारभूत संरचना व कमरों का अवलोकन करते हुए विस्तृत चर्चा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के साथ की. इसे लेकर बैठक हुई. शिक्षकों के साथ राज्य की ओर से निर्गत प्रोजेक्ट इंपैक्ट-एनइपी पर चर्चा करते हुए टीम के वरीय सदस्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी अंतर्गत सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जानी है. साथ ही विद्यालय की छात्र-छात्राएं, अभिभावक, प्रबंधन समिति के सदस्यों के सहयोग से विद्यालय को आनंददायी बनाया जायेगा. डायट के सदस्य तैयब अंसारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रति स्वाभाविक जुड़ाव को लेकर सारी तैयारियां की जा रही है. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है