वीरपुर
नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार को मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता और ईओ मीनाक्षी कुमारी की मौजूदगी में सामान्य बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 27 एजेंडों पर चर्चा हुए. जिसमें सभी एजेंडों पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. मुख्य पार्षद ने कहा कि बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है. जिसमें नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सड़क एवं नाले निर्माण को लेकर स्वीकृति दी गई. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि पर विचार किये गए. डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए डस्टबीन की खरीद पर विचार किया गया. कहा कि कंपोस्ट पीट के निर्माण के लिए स्थल चयन करने, गोल चौक के जीर्णोद्धार के लिए फाउंटेन जेम पोर्टल से क्रय करने पर विचार किया गया. नगर पंचायत में कर और गैरकर राजस्व वसूली विनिमय 2024 राजस्व वसूली को लागू करने पर विचार किये गए हैं. व्यापार अनुज्ञप्ति विनिमय 2024 को लागू करने पर विचार किये गए हैं. पूर्व में निर्माण कराये गये सामुदायिक शौचालय के बकाया राशि पर भुगतान करने पर विचार किया गया. नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 में कोसी कॉलोनी सी 13 के उत्तर तरफ अरविंद कुमार के घर से पश्चिम की ओर सड़क एवं नाला निर्माण के कार्य करने, वार्ड नंबर 02 में बोर्ड आइबी से रामबालक मंडल के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण के कार्य पर भी विचार किया गया. इसके साथ ही वार्ड नंबर 06 में बसमतिया रोड से उत्तर धोबीयारी जाने वाली सड़क में नवल साह के घर से मकरेश्वर ठाकुर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण के कार्य करने, वार्ड नंबर 05 में बेचू सादा के घर से राजू सिंह के घर तक सड़क निर्माण करने, वार्ड नंबर 01 में सुधीर मिश्रा के घर से सीताराम साह के घर तक सड़क निर्माण कराये जाने पर विचार किये गए. वहीं इसके अलावे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01, 05, 06, 09 और 13 में सड़क निर्माण, नाला निर्माण सामुदायिक भवन बनाये जाने पर विचार किये गया. बैठक में सर्व सम्मति से सभी योजना पारित किये गये. बैठक में उपमुख्य पार्षद रीमा दास, साधना सिंह, कौशल्या देवी, रत्नेश मरवैता, संगीता देवी, अंजलि प्रिया पटेल, कमल सिंह, तनवीर आलम, ललिता मिश्रा, सत्यनारायण चौधरी उपस्थित थे. बैठक में पूर्व मुख्य पार्षद तनवीर आलम ने नगर पंचायत में कर और गैर कर राजस्व वसूली विनिमय 2024 राजस्व वसूली को लागू करने की बात पर विरोध जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है