मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार की देर रात्रि में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2022) के प्रथम पेपर के चारों सेट का आंसर की जारी किया गया है. कहा गया है कि इसके 72 घंटे के भीतर इसपर किसी प्रकार की आपत्ति की जा सकती है. 72 घंटे के बाद किसी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां शुरू हो गयी है. कहा गया है कि 25 जून तक हर हाल में पीएचडी एडमिशन टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि नौ जून को हुई परीक्षा में 1625 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है