सीतामढ़ी. जिला पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त सहयोग से बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए एसपी के अनुपालन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का शुभारंभ जिला पुलिस मुख्यालय में डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई सीतामढ़ी मो नजीब अनवर के द्वारा बाल श्रम एवं बाल तस्करी के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु पोस्टर का विमोचन कर किया गया. डीएसपी ने बताया कि बच्चे राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है. बाल श्रम व बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई सीतामढ़ी एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम के द्वारा जिलाभर में सभी थाना ओपी क्षेत्र में अनूठी पहल कर बाल श्रम व तस्करी से बच्चों को मुक्त करवाने हेतु विशेष सघन रेस्क्यू अभियान 14 जुलाई तक चलाया जाएगा. संबंधित सूचना स्थानीय थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, बचपन बचाओ आंदोलन के टोल फ्री नंबर 1800 102 7222 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दे, ताकि सामूहिक प्रयास से बाल श्रम व बाल तस्करी पर अंकुश लग सके. इस मौके पर बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, कार्यालय के प्रवाचक वरुण कुमार समेत अन्य मौजद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है