22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानदीप पोर्टल पर आरटीआई के तहत नामांकन की स्थिति की हुई समीक्षा

प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें निजी विद्यालयों के संचालक गण भी शामिल हुए.

सीतामढ़ी. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें निजी विद्यालयों के संचालक गण भी शामिल हुए. जिला संगठन से दिनेश चंद्र द्विवेदी, मो शमशाद खान, महेश प्रसाद सिंह व कुंदन कुमार आदि बैठक में शामिल हुए. बैठक में ज्ञानदीप पोर्टल पर आरटीआई के तहत बच्चों के नामांकन पर चर्चा हुई. जिलावार स्थिति की समीक्षा की गयी. आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा हुई और बाद के सत्र में जिला के निजी विद्यालय संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बोलने का अवसर दिया गया. श्री द्विवेदी ने पिछले वर्ष ज्ञानदीप पोर्टल पर डाले गए बच्चों की क्षतिपूर्ति की राशि अधिकांश विद्यालयों के खाते में नहीं जमा किए जाने की बात कही. निजी विद्यालयों में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के प्रमोशन के बाद प्रथम वर्ग में नामांकन कराए जाने का भी जिक्र किया. प्रथम वर्ग में अप्रैल माह में ही यूकेजी में पढ़ने वाले बच्चों का नाम दर्ज कर लिया गया है, तो ऐसे बच्चों के लिए भी उसी विद्यालय में आरटीआई के तहत पढ़ने का अवसर रहे. बैठक में मुख्य रूप से ज्ञानदीप ऐप पोर्टल परआर की आई के तहत नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 16 जून से आगे भी बढ़ाने का निवेदन किया गया. जो बच्चे निजी विद्यालय में यूकेजी में पढ़ते थे और इस विद्यालय में प्रथम वर्ग में नामांकित हो चुके हैं, ऐसे बच्चों को के संबंध में विद्यालय से स्टेटस रिपोर्ट को बीइओ के माध्यम से जिला में अग्रसारित कर देनी है और ऐसे बच्चों के अभिभावक से अपेक्षित कागजात भी इस अवधि में प्राप्त कर लेनी है, ताकि शर्तों की पूर्ति हो सके. पिछडा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए आय सीमा 100000 निर्धारित की गयी है, जिसे अलाभकारी समूह के बच्चों की तरह 200000 किए जाने की मांगे रखी गयी. निदेशक द्वारा कहा गया कि इस संदर्भ में सरकार को लिखा जा रहा है, लेकिन तब तक जिला में जिला अधिकारी को पत्र देकर एक लाख तक का ही आय प्रमाण पत्र जारी किए जाने का प्रयास किया जाए. बताया गया कि यू डायस का पोर्टल चालू हो गया है और डीपीओ साहब ने अस्वस्त किया कि जिन विद्यालयों के आवेदन कार्यालय में जमा होंगे, उन सबों का शीघ्र ही यू दास निर्गत कर दिया जाएगा. जिन विद्यालयों ने आवेदन नहीं दिया है, वह शीघ्र बीइओ से आवेदन अग्रसारित कराकर डीपीओ कार्यालय में जमा करवायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें