22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग में 19 दोपहिया वाहन जब्त

एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी ने चलाया अभियान

मेदिनीनगर. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने कचहरी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों को रोक कर उनकी गहनता से जांच की गयी. जांच के क्रम में बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडेड 19 मोटरसाइकिल को जब्त कर शहर थाना में रखा गया. इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी द्वारा छह दो पहिया वाहनों को चालान के लिए सीजीएम कोर्ट भेजा गया. जबकि 13 दो पहिया वाहन को चालान के लिए डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया है. सभी वाहनों से कुल 30 हजार रुपये का चालान काटा गया. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि हर दिन लोगों को हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने की सलाह दी जाती है. ट्रिपल लोड चलने से मना किया जाता है. इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस का मकसद चालान काटना नहीं, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है. देखा गया है कि अधिकतर दुर्घटनाएं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने से हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें