21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में बाइक चोर गिरोह के छह बदमाश धराये

वैशाली थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बाइक चोरी करने वाले गिराेह का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों में बाइक की चोरी व खरीदने वाले भी शामिल हैं.

वैशाली थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बाइक चोरी करने वाले गिराेह का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों में बाइक की चोरी व खरीदने वाले भी शामिल हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लंगड़ी पाकर-अंबारा मुख्य पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर शेखपुरा गांव निवासी छोटू कुमार एवं दाउदनगर गांव निवासी विक्रम कुमार भागने लगे. संदेह के आधार पर पुलिस ने खदेड कर दोनों को पकड़ लिया. उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का राज खुलता चला गया. इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वैशाली थाना क्षेत्र के चकरशुल गांव मे छापेमारी की. वहां से नीतेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों ने पुलिस को बताया कि जहां कहीं भी चौक-चौराहे पर बाइक खड़ी रहती है, वे मास्टर चाबी से लॉक खोल कर चोरी कर लेते हैं.हाल ही में दाउदनगर बाजार से एक बाइक की चोरी की गयी थी. इन तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने लहलादपुर गांव निवासी पप्पू पासवान एवं चकअलहलाद गांव निवासी ललन सिंह के घर पर छापेमारी की, जहां दोनों के घर से तीन बाइक, चेचिस एवं बाइक का पार्ट बरामद हुआ. ललन सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर पट्टी गांव में छापेमारी कर गैराज संचालक ज्ञानशंकर को गिरफ्तार किया. गैराज संचालक ने पुलिस को बताया कि वह वैशाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर बाइक का गैराज चलाता है. चोरी की बाइक के कई इंजन उसके गैराज में हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गैराज संचालक को गिरफ्तार कर उसके गैराज को खोलवाने पर वहां से बाइक का इंजन बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें