21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोड बालू लदे ट्रक की जांच करने पहुंचे खनन पदाधिकारी पर हमला, पटना रेफर

इटाढ़ी रोड में मंगलवार की सुबह ओवरलोड बालू लदे ट्रक की जांच करने पहुंचे खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर बालू माफियाओं ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया

बक्सर पेज वन : 11 जून- फोटो-1- जख्मी खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार लाठी-डंडे और हथियारों से लैस थे माफिया बक्सर. इटाढ़ी रोड में मंगलवार की सुबह ओवरलोड बालू लदे ट्रक की जांच करने पहुंचे खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर बालू माफियाओं ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. सिर में चोट लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए आइजीएमएस पटना रेफर कर दिया. इघर, घटना की सूचना मिलते ही उपविकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल व सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने सदर अस्पताल में पहुंचकर जख्मी खनन पदाधिकारी का हाल-चाल लिया. इस संबंध में सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि अहले सुबह तकरीबन चार बजे खनन पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि इटाढ़ी रोड से ओवरलोड बालू लदे ट्रक पास हो रहे हैं. इसकी जांच करने वे मौके पर पहुंच गये. वहां पर पहले से ही लाठी-डंडे से लैस बालू माफियाओं ने खनन पदाधिकारी पर धावा बोल दिया. घटना को अंजाम देने वालों के पास हथियार भी थे. खनन पदाधिकारी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. घटना के समय उनके साथ सैप के जवान भी थे, लेकिन किसी ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. इसकी भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें