गया. व्यवहार न्यायालय के परिसर में स्थित एससी-एसटी कोर्ट में हाजिरी लगा कर सात जून को अपने घर लौट रहे शहर के शाहमीर तकिया मुहल्ले के रहनेवाले पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे मोहम्मद परवेज मंसूरी को गोली मारने में आरोपित बने पांचों युवक अंडरग्राउंड हो गये हैं. यह जानकारी मंगलवार को सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गोलीकांड में पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर उनके सभी ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन, सभी आरोपित अंडरग्राउंड हो गये हैं. उनके अंडरग्राउंड होने से पुलिस का शक और बढ़ गया है. गौरलतब है कि बिसार तालाब सुधा डेयरी के पास अपराधियों की गोली के शिकार हुए मोहम्मद परवेज मंसूरी के बयान पर सिविल लाइंस थाने में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 301/24 में कटारी हिल मुहल्ले के रहनेवाले सोनू पासवान, रवि पासवान, बबलू पासवान, उपेंद्र पासवान व अशोक नगर मुहल्ले के रहनेवाले मोनू सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है