14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले हुए स्वरूप में दिखेगी बाबानगरी, 12.20 करोड़ की लागत से बासुकिनाथ क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास

सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद बासुकिनाथ क्षेत्र बदला हुआ स्वरूप में नजर आयेगा. आनेवाले श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा

बासुकिनाथ. कृषि, पशुपालन सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख के प्रयास से 12.20 करोड़ रुपये की लागत से बासुकिनाथ क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा. प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बासुकिनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बासुकिनाथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर पीसीसी रोड, रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, सोलर ब्लींकर, पेवर्स ब्लॉक, नाला, गार्डवाल आदि विकास के कार्य कराये जायेंगे. सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक जाने के लिए सुगम मार्ग होगा. प्रस्तावित पथ द्वारा बासुकिनाथ मंदिर चारों तरफ से जुड़ जायेगा. अगले कुछ महीनों में बासुकिनाथ क्षेत्र का बदले हुए स्वरूप में नजर आयेगा. मेला क्षेत्र का विस्तारीकरण हो रहा है. इससे न केवल यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि यह क्षेत्र आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा. कृषि मंत्री बादल की पहल पर बासुकिनाथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर इस क्षेत्र में कई कार्य कराये जा रहे हैं. झारखंड सरकार, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थापना व्यय अन्तर्गत सड़क निर्माण कार्य अधीन अनुरक्षण मरम्मत एवं सुसज्जीकरण मद में कार्ययोजना की स्वीकृति दी गयी है. इसमें से कुछ का निविदा निकाल दिया गया है तथा कुछ कार्य का निविदा निकालना शेष है. निविदा का निष्पादन कर बासुकिनाथ क्षेत्र में कार्य शुरू करवाया जायेगा. ये सभी विकास कार्य पूर्ण होने के बाद सावन के मेले की भव्यता बढ़ेगी. श्रावणी मेला क्षेत्र का विस्तारीकरण होगा. मेला क्षेत्र बढ़ने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. दुकानें सजेंगी. लोगों की आमदनी का स्रोत बढ़ेगा. वहीं इस तरह के विकास व निर्माण कार्य को लेकर यहां के ग्रामीण प्रसन्न हैं तथा कृषि मंत्री बादल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं.

बासुकिनाथ सौंदर्यीकरण को लेकर होंगे ये कार्य :

बासुकिनाथ का सौंदर्यीकरण व यहां आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ 50 लाख रुपये की लागत से आंतरिक पथों पर रोड मार्किंग, साइन बोर्ड एवं सोलर ब्लींकर कार्य कराया जायेगा. 40 लाख रुपये की लागत से बासुकिनाथ में तारा मंदिर के समीप नाला निर्माण कार्य, 30 लाख रुपये की लागत से बासुकिनाथ में ह्ययूम पाइप कल्वर्ट का निर्माण कार्य कराया जायेगा. 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बासुकिनाथ बस स्टैंड के पहुंच पथ का निर्माण कार्य होगा. एक करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर बस स्टैंड बासुकिनाथ के पास लोकल नाला पर कल्वर्ट का निर्माण कार्य होगा. 70 लाख की लागत से बासुकिनाथ में शिवगंगा पहुंच पथ के किनारे आरसीसी रिटैंनिंग वाल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. 1.50 करोड़ की लागत से बासुकिनाथ में हथनंगा से जरमुंडी बासुकिनाथ तक पथ का मरम्मत कार्य, 1.50 करोड़ की लागत से बासुकिनाथ धाम में कल्हाकुड़ से दुर्गा मंदिर पथ में पेवर ब्लॉक स्ट्रीट लाइट, अधिष्ठापन एवं आरसरसर रिटैनिंग वाल निर्माण कार्य, 1.50 करोड़ की लागत से बासुकिनाथ में आंतरिक पथों में साधारण मरम्मत कार्य एवं पेवर ब्लॉक कार्य, 1.50 करोड़ की लागत से बासुकिनाथ-सरडीहा पथ में पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य कराया जायेगा. पांच लाख की लागत से बासुकिनाथ-नोनीहाट कैराबनी पथ में पेवर ब्लॉक, बूश कटिंग एवं पेड़ रंगने का कार्य किया जायेगा. एक करोड़ की लागत से बासुकिनाथ में शिवगंगा पहुंच पथ से एनएच114ए तक पथ में बॉक्स सेल कल्वर्ट एवं प्रोटेक्शन वाल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. 50 लाख की लागत से बासुकिनाथ तारा मंदिर के समीप प्रोटेक्शन वाल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. वहीं जरमुंडी बाजार में 75 रुपये लाख की लागत से चहारदिवारी का निर्माण कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें