28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की शंटिंग के दौरान रखें विशेष ध्यान

बेपटरी हुई ट्रेन का देर रात वरीय पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

झाझा. झाझा-पटना मुख्य रेल खंड के स्टेशन के पश्चिमी भाग स्थित खलासी मोहल्ला के समीप सोमवार संध्या मेमू रैक बेपटरी हो गया था. इसकी सूचना पर दानापुर मंडल के कई उच्च अधिकारी देर रात को घटना स्थल पर पहुंचे व उसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कई निर्देश दिये व सावधानी पूर्वक कार्य करने की नसीहत दी. विशेष गरुड़ यान से देर रात पहुंचे मंडल अभियंता अनिल कुमार व परिचालन अभियंता अजीत कुमार समेत कई लोगों ने स्थानीय अभियंता संजीव कुमार व अन्य लोगों को निर्देश दिया कि जब भी किसी ट्रेन का शंटिंग करें, तो विशेष ध्यान रखा करें. इसके अलावा रैक का भी सावधानी पूर्वक रखरखाव करें. इससे न सिर्फ रैक ठीक रहेगा, बल्कि परिचालन में भी सहूलियत होगी. वरीय पदाधिकारी ने शेड में रखरखाव के लिए रखे गये रैक की भी सावधानी पूर्वक देखरेख की बात कही. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी व यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि देर रात होने के कारण सिर्फ विभागीय पदाधिकारी ही घटना स्थल पर पहुंच पाये थे. विभागीय पदाधिकारी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रेल परिचालन के दौरान विशेष सावधानी की जरूरत पड़ती है. हालांकि इस घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की गयी है, जो मामले की जांच करेगी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें