जमुई. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने खैरा थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. हत्याकांड के एक मामले में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने खैरा थानाध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में पिछले हफ्ते 20 वर्षीय युवक सत्यदेव आर्य की हत्या मामले में पुलिस अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस मामले में पुलिस ने पहले चार युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मामले में उनकी संलिप्तता नहीं पाये जाने के कारण बाद में तीन युवकों को छोड़ दिया गया था. वहीं प्रियांशु कुमार को जेल भेज दिया गया था. इस मामले में पुलिस अभी भी मुख्य आरोपित नरेंद्र कुमार की तलाश कर रही है तथा उसे गिरफ्तार नहीं कर सकर है. इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही प्रशिक्षु डीएसपी दुर्गेश कुमार को खैरा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है