मधेपुरा. मुरहो पीएचसी, सदर अस्पताल व जननायक मेडिकल कॉलेज का सोमवार की देर शाम आयुक्त नीलम चौधरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी रोस्टर से लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. आयुक्त पहले मुरहो पीएससी का निरीक्षण करने पहुंची. वहां सुविधाओं में कमी तथा डॉक्टर की गैर हाजिरी को गंभीरता से लिया. मुरहो से लौटकर कमिश्नर सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंची. वहां उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, महिला वार्डश् पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया. जच्चा बच्चा वार्ड की व्यवस्था को और दुरुस्त करने का आदेश दिया. ड्यूटी रोस्टर से मिलान करते हुए मौजूद डॉक्टर से भी वह मिली . सिविल सर्जन को व्यवस्था और दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद कमिश्नर सबसे पहले इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी लेने इमरजेंसी वार्ड पहुंची. वहां उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की. उसके बाद विभिन्न वार्ड का जायजा लेते हुए प्रसव वार्ड तक पहुंची. भर्ती महिला मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर, सदर एसडीएम संतोष कुमार, मेडिकल कॉलेज के डॉ भास्कर आदि मौजूद थे. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जायेगा. पीएचसी, सदर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया है. रोस्टर व अन्य कागजात लेकर जा रहे हैं. रात्रि सेवा, पीएससी से लेकर हर जगह डॉक्टर की मौजूदगी को सुनिश्चित कराना है. किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. शीघ्र ही समीक्षा बैठक की जायेगी. नीलम चौधरी, कमिश्नर, कोसी प्रमंडल, सहरसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है