22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार का ईनामी अंतर जिला अपराधी गिरफ्तार

25 हजार का ईनामी अंतर जिला अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा. मधेपुरा पुलिस ने जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत 25 हजार के ईनामी शातिर अंतर जिला अपराधी आशीष कुमार को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गत तीन जनवरी को भेलवा के मनीष कुमार की हत्या के मामले में आशीष नामजद है. एसपी संदीप सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी. आपसी रंजिश में गोलियों से छलनी कर दिया गया था मनीष को एसपी ने बताया कि साहूगढ़ पुल के पास आपसी रंजिश में मनीष कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस मामले में 10 नामजद अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. एसपी ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाया. टीम को सूचना मिली कि उक्त कांड में संलिप्त शातिर अपराधी आशीष अपने सहयोगी के साथ गढ़िया स्थित दीपक कुमार के घर के निकट इकट्ठा हुआ है. तत्काल घेराबंदी करते हुए आशीष को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार अपराधी आशीष कुमार द्वारा पूर्व में लूट हत्या शास्त्र एवं नशीले दावों के कारोबार किये जाने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. एसपी ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत तांती, सिपाही सोनू कुमार सिपुल कुमार, संतोष कुमार यादव एवं संतोष कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें