हवेली खड़गपुर. जिले में भीषण गर्मी और उमस के बीच अब हीट वेब ने अपना कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को प्रखंड में हीट वेब के कारण मुजफ्फरगंज निवासी 65 वर्षीय उमेश शर्मा की मौत हो गयी. बताया गया कि उमेश शर्मा खड़गपुर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाने का काम करता था. परिजनों ने बताया कि सोमवार को उमेश की तबीयत बिगड़ गयी और उसे अचानक तेज गर्मी के साथ घबराहट होने लगी. आनन-फानन में उसे सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसका इलाज कर घर भेज दिया. मंगलवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो उसे फिर सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार होने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पोलियो अभियान के कारण गर्मी में वह क्षेत्र भ्रमण कर रहा था और घर-घर जाकर बच्चों को ड्रॉप पिला रहा था. इधर उसकी मौत के कारण उसके परिवार के सामने अपने भरण-पोषण संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं इन दिनों भीषण गर्मी के कारण तापमान भी काफी बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है