मधुबनी. सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई की स्थिति इन दिनों विकट हो गयी है. इसके कारण अस्पताल में इलाज के लिए आने जाने वाले मरीजों एवं परिजनों को काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार भीमसारिया ने कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखकर आवश्यक मार्गदर्शन की मांग की है. ताकि जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था निर्वाध रूप से हो सके. सीएस ने इडी को दिए पत्र में कहा है कि सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों के भवनों एवं परिसर की साफ सफाई व कपड़ा धुलाई का कार्य जीविका के माध्यम से 1 मई से शुरू किया जाना था, लेकिन जीविका ने सफाई का कार्य शुरू नहीं किया. इस कारण वर्तमान में अस्पतालों में साफ साफ सफाई करने वाली आउटसोर्स एजेंसी लिच्छवी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा साफ सफाई कार्य में रुचि नहीं ली है. इसकी शिकायत कई स्वास्थ्य संस्थानों ने की. एजेंसी को बार-बार इकरारनामा के शर्तों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन एजेंसी द्वारा निर्देशों की अनदेखी की जा रही है. साफ सफाई नहीं होने के कारण मरीजों एवं परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है