गया. लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी दो और दिनों तक हीट वेव जारी रहने की संभावना जतायी गयी है. 16 जून से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. पिछले 28 मई से गया का अधिकतम तापमान लगातार 42 डिग्री से उपर रह रहा है. कड़ी धूप व लू जैसी हवा के बहने से भीषण गर्मी पड़ रही है. इधर तीन दिनों से हीट वेव भी चल रही है. ऐसी परिस्थिति में आवश्यक कामकाज को लेकर दोपहर में भी लोगों को बाहर निकलना पड़ रहा है. एहतियात बरते जाने के बाद भी लू लग जा रही है. उधर जलश्रोतों के सूख जाने की वजह से मवेशियों व पक्षियों को नहाने क्या पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. वे भी पानी की तलाश में बेचैन हुए दिख रहे हैं. इधर कड़ी धूप, भीषण गर्मी व लू जैसी हवा के बहने से कृषि कार्य भी नहीं हो पा रहा है. दोपहर में सड़कों पर वा बाजार में वीरानी सी छायी रह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है