15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबुआ आवास की दूसरी किस्त अटकी, लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र बनाने बीडीओ ने दिये निर्देश

जमुआ प्रखंड में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अबुआ आवास योजना के पोर्टल में अपलोड नहीं होने के कारण दूसरी किश्त की राशि के आवंटन में पेंच लग गया है. बीडीओ ने सभी मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को पत्र भेजा है.

प्रतिनिधि, जमुआ

जमुआ प्रखंड में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अबुआ आवास योजना के पोर्टल में अपलोड नहीं होने के कारण दूसरी किश्त की राशि के आवंटन में पेंच लग गया है. बीडीओ ने सभी मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को पत्र भेजा है.

इसमें बीडीओ के के सिन्हा ने कहा कि 42 पंचायत वाले जमुआ प्रखंड में साल 2024- 25 में 1982 अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी गयी है. इसमें अभी तक लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं होने से लाभुकों के खाते में दूसरी किस्त की राशि अपडेट नहीं हो पा रही है. इसे लेकर सभी मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक दो दिन के अंदर 1982 लाभुकों के जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर पंचायत सचिवालय में ग्रामसभा का आयोजन कर कार्य में तेजी लाएं. ताकि अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खाते में दूसरी किस्त हस्तांतरण किया जा सके.अब तक केवल 100 लाभुकों के ही जाति प्रमाण पत्र अपलोड हुए

बता दें कि अभी तक केवल 100 लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अपलोड हो पाया है. ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र बनाने से सबंधित दस्तावेज को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव सीओ कार्यालय में जमा करेंगे. ताकि ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र प्रखंड समन्यवक के पास जमा कर दूसरी किस्त की राशि लाभुकों को निर्कोगत किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें