12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष शिविर में आये 1336 आवेदन में 143 का निष्पादन

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में लगा विशेष शिविर

बोकारो. जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार सभी प्रखंडों में लगे विशेष शिविर में सभी योजनाओं के कुल 1336 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 143 का निष्पादन किया गया. शिविर में आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, आधार अद्यतीकरण, बैंक केवाईसी, आधार मैपिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्र योजना, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड में सुधार, मनरेगा योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना एवं मातृ वंदना योजना सहित जेएसएलपीएस के सीसी लिंकेज, एसएचजी केवाईसी, प्रधानमंत्री जन जीवन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जाति-आवासीय, बैंकों का केवाईसी एवं न्यू अकाउंट खोलना का आवेदन ज्यादातर प्राप्त हुआ.

इनमें गोमिया प्रखंड में कुल 136 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमे 78 आवेदनों का निष्पादन किया गया. उसी तरह जरीडीह प्रखंड में 218 आवेदन, कसमार प्रखंड में कुल 68 आवेदन, बेरमो प्रखंड में 148 आवेदन, पेटरवार प्रखंड में 337 आवेदन, नावाडीह प्रखंड में 236 आवेदन, चास प्रखंड में 114 आवेदन, चंद्रपुरा प्रखंड में 79 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 65 आवेदनों का निष्पादन किया गया. सभी प्रखंडों में विशेष अभियान के तहत आगामी दिनांक 20 जून 2024 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.

चास प्रखंड कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन

चास. चास प्रखंड में विशेष अभियान के तहत मंगलवार से शिविर का आयोजन किया गया. चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रखंड परिसर अगल-अलग पंचायत के लिए 20 जून तक कैंप का आयोजन किया जाना है. लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जायेगा. शिविर में चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी, उपप्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती पहुंचे और योजनाओं की जानकारी ली. सबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रपत्र प्राप्त किया गया.

पाेंडा पंचायत के लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा गया

कसमार. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण लाभुकों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अबुआ आवास योजना से लेकर पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में आधार का बैंक खाता से मैपिंग नहीं होने के कारण वंचित लाभुकों का खाता आधार से जोड़ा गया. पहले दिन पोंडा पंचायत के लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया. इस दौरान लाभुकों का खाता खुलवाया गया. इसके अलावा बैंक खाते के साथ आधार की मैपिंग, डारमेंट अकाउंट एक्टिव करने व इ-केवाइसी से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया. इसके अलावा शिविर में आए लोगों ने छात्रवृत्ति योजना, मनरेगा योजना, विभिन्न पेंशन की योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समद्धि योजना से लेकर आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया. कसमार बीडीओ अनिल कुमार महतो ने बताया कि शिविर का आयोजन 11 जून से 20 जून तक किया जाना है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. मौके पर सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, सीएचसी के डॉ पवन कुमार, मो सिराजुद्दीन, बीपीओ मोहित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें