23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया का ट्रांसफॉर्मर जला, आक्रोशित लोगों ने विद्युत कार्यालय में किया हंगामा

झरिया की बिजली गायब, हंगामा

झरिया. झरिया ऊपरकुल्ही में लगे दो सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर सोमवार की सुबह जल गया. इसके बाद मंगलवार को ऊपर कुल्ही, शमशेर नगर, शाह नगर, धस्का पट्टी, हमीद नगर व थाना मोड़ के करीब पांच हजार की आबादी अंधेरे में है. इधर, आक्रोशित लोगों ने बिहार विल्डिंग स्थित विद्युत प्रमंडल कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने झरिया सीओ व झरिया थानेदार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात की. अधिकारी ने बताया कि दो दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जायेगा. फिलहाल वाहन ट्रांसफॉर्मर से बिजली दी जायेगी. लोगों का कहना था कि इंदिरा चौक के समीप आरएमयू स्विच के कटने से पूरे इलाके की बिजली गुल हो जाती है. इसलिए हर इलाके में इस तरह का स्विच लगे. मौके पर शाहनवाज अख्तर, मोहम्मद चमरू ,मोहम्मद गुड्डू ,मोहम्मद आबिद, मोहम्मद मोईन,मोहम्मद नवीन, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आफताब आदि लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें