निरसा. निरसा थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा गांव में शंकर बाउरी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार की रात नकदी व जेवरात सहित करीब तीन लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी ने निरसा थाना में शिकायत की है. पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि शंकर बाउरी व उसकी पत्नी माया देवी गांव में चल रहे हरि कीर्तन सुनने रात नौ बजे गये थे. इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़ घर में घुसे और अलमारी तोड़ा कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, सोने की चूड़ी, गले का हार, कानबाली, मांग टीका, पांच भर पायल, नकद तीन हजार रुपये सहित तीन लाख के सामान चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है