डुमरी.
एकल अभियान की ओर से संच डुमरी के जामतारा नदी में मंगलवार को गंगा दशहरा मनाया गया. इस दौरान नदी की पूजा करने के साथ ही लोगों ने नदियों, तालाबों व अन्य जल स्रोतों का संरक्षण करने का संकल्प लिया. इस दौरान मौके पर उपस्थित 30 एकल विद्यालय के आचार्यों व अन्य लोगों से संच प्रमुख नारायण रजक ने कहा कि हमारे देश में वर्तमान में नदियों व अन्य जल स्रोतों की स्थिति ठीक नहीं है. हम अपनी आवश्यकता के लिए नदियों, तालाबों व जंगलों का क्षरण करते जा रहे हैं. इसका परिणाम हमें जल संकट और ग्लोबल वार्मिंग के रूप में देखने को मिल रहा है. लेकिन फिर भी हम सचेत नहीं हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जल स्रोतों व जंगलों का संरक्षण करना होगा, अन्यथा भविष्य में परिणाम और भयावह होगा. इस दौरान योग व खेलकूद अंचल प्रशिक्षक राजेश कुमार महतो, ब्यास सुनीता देवी, महेन्द्र महतो, बेबी देवी, सरिता देवी, सीता देवी, मीरा देवी, लीलावती देवी समेत 30 आचार्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है