जोड़ापोखर. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक पिता (40) द्वारा बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है. लोक लज्जा के कारण किशोरी की मां ने थाने में शिकायत न कर, अपनी 12 वर्षीया पुत्री को लेकर गांव चली गयी. इधर, मंगलवार को पड़ोस की महिलाओं ने रिश्ते को कलंकित करने वाले पिता की भर दम पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता को बस्ती से भगा दिया गया है. बताया जाता है कि मां गांव से मंगलवार को आयी, तो किशोरी अपनी मां से लिपट कर रोने लगी और अपने पिता द्वारा सोमवार को किये गये दुष्कर्म की जानकारी दी. थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है