साहिबगंज. लंबित कांडों की जांच करने मिर्जाचौकी पहुंचे एसडीपीओ किशोर तिर्की ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तल्ला पंचायत के नया टोला गांव में बीते मार्च में महिला कांस्टेबल कविता विवेक के बंद घर से लाखों के गहनों के चोरी मामले की जांच की. इसको लेकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गयी. ज्ञात हो की महिला कांस्टेबल के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों की कीमती जेवर, सामान, नकद राशि गायब कर दिया था. इसके बाद पुलिस द्वारा केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी. चोरी मामले की जांच करने के बाद एसडीपीओ किशोर तिर्की अन्य लंबित कांडों की जांच करने पहुंचे. बताया गया कि मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र के रक्सी स्थान जानें वाली सड़क किनारे 18 चक्का खाली ट्रक बीआर 50 जी 9457 को चोरी कर भागते हुए चोर को चालक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. मामले की भी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ किशोर तिर्की ने अपने कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की थी. इसमें लंबित कांडों के बारे में पूछताछ करते हुए जल्द अनुसंधान पूरा करने के निर्देश दिया था. अनुसंधान के बाद केस डायरी और चार्जशीट समर्पित करने व फरार अपराधी व आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था. मौके पर मिर्जाचौकी थाना के एसआइ सोमरा लोहरा, एएसआइ कासिम साह समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है