संवाददाता, देवघर : जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल से नदी के किनारे से होते हुए एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक 12 किलोमीटर लंबी सड़क का अलाइनमेंट फाइनल कर दिया गया है. एयरपोर्ट का इमरजेंसी गेट पहले से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बना दिया है, लेकिन इमरजेंसी गेट के बाद कनेक्टिंग रोड नहीं है. इस इमरजेंसी गेट के ठीक बाद डढ़वा नदी है. एयरपोर्ट की सुरक्षा मानकों के अनुसार हर एयरपोर्ट में इमरजेंसी गेट व कनेक्टिंग रोड अनिवार्य है, ताकि एयरपोर्ट टर्मिनल गेट में कोई घटना होने पर निकासी बाधित होता है, तो इस इमरजेंसी गेट का इस्तेमाल कर सके. प्रस्तावित नया मार्ग जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल के किनारे से गुजरते हुए एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट कनेक्ट करेगी और सीधे देवघर के रिंग रोड से जुड़ जायेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अगस्त 2023 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व पथ निर्माण विभाग की टीम के साथ डढ़वा नदी पुल से नदी के किनारे एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक निरीक्षण कर इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार करवाया, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी से इस मार्ग का डीपीआर तैयार कर लिया गया. तैयार अलाइनमेंट के अनुसार कालीकरण सड़क होगी, जिसमें वाहनों का आवागमन होगा. शेष जगह पर पेवर ब्लॉक, इंटर लॉकिंग के साथ-साथ साइकिलिंग का अलग मार्ग होगा. सड़क के किनारे कैफेटेरिया, पेड़-पौधे लगाये जायेंगे व लोगों के बैठने की सुविधा होगी. लोग पेवर ब्लॉक पर मॉर्निंग वॉक कर पायेंगे. प्रस्तावित डढ़वा रिवर फ्रंट की योजना भी इस मार्ग से जुड़ जायेगी. अब फाइनल अलाइनमेंट का अप्रुवल होने के बाद योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देकर टेंडर किया जायेगा. अगले वर्ष से इस प्रोजेक्ट पर काम चालू होने की संभावना है. इन स्थानों से गुजरेगी सड़क जसीडीह रोड स्थित डढ़वा नदी पुल के किनारे से यह फोरेलन रोड निकलेगा, जो सुरातिलौना, गुलीपथार, नीचे बसमता, चित्तोलोढ़िया, चोलपहाड़ी, सिंहपुर योगीडीह, ओझा जमुआ, बाबूपुर में एयरपोर्ट इमरजेंसी गेट को कनेक्ट करते हुए सातर, मालपुर व मिश्र जमुआ में गुजरने वाली रिंग रोड से कनेक्ट हो जायेगा. ………………….
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है