13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध दंपति हत्या मामले में पुत्र ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध करायी प्राथमिकी

वृद्ध दंपति हत्या मामले में पुत्र ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध करायी प्राथमिकी

बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलड़ीहा गांव में रविवार को हुई वृद्ध दंपति मर्डर मामले में मृतक ब्रह्मदेव सिंह व सुबाला देवी के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध धारदार हथियार से काटकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराया है. कहा है कि मेरे माता-पिता घर में रहकर घर की देखभाल करते थे तथा उनके साथ कोई नहीं रहता था. मैं अपनी पत्नी के साथ किशनगंज में रेलवे में नौकरी के क्रम में सरकारी क्वार्टर में रहता हूं. रविवार की सुबह गांव के ही मेरा गोतिया अजीत कुमार सिंह ने फोन कर बताया कि आपके घर का दरवाजा बंद है तथा काफी बुलाने के बाद भी कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है. जिस पर मैंने उसे बोला कि घर के अंदर प्रवेश घुसकर देखो क्या बात है. तब अजीत कुमार तथा गांव के कुछ लोग मेरे घर के अंदर घुस के देखे तो मेरे माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया था. इसकी सूचना पर जब मैं गांव पहुंचा तो आंगन में चौकी पर सोया अवस्था में माता-पिता को मृत अवस्था में पाया. जिसके सर पर धारदार हथियार से गहरा जख्म था. तथा मेरे घर के एक-दो कमरा खुला हुआ था एवं घर का कुछ सामान गायब था. हमें संदेह है कि अज्ञात अपराधी द्वारा मेरे माता-पिता की हत्या कर घर का समान गायब कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें