16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध किनारे वृद्ध महिला का शव मिला

तैलोधा गांव के पास बांध के किनारे एक वृद्ध महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला

सनोखर थाना क्षेत्र भखरी गांव से 50 मीटर दूर स्थित तैलोधा गांव के पास बांध के किनारे एक वृद्ध महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान तेलौंधा के स्व पंचानंद मिश्र की 80 वर्षीया पत्नी के रूप में हुई है. किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना उनके परिवार वालों को दी. सूचना मिलते हैं परिवार के साथ तैलोधा के ग्रामीण बांध के पास पहुंचे और घटना की सूचना सनोखर थाना पुलिस को दी. सनोखर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन में जुट गयी है. वृद्ध महिला को सरकारी पेंशन मिलता था. उसको दो पुत्र है. एक बेटा मेहरामा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव में ससुराल में रहता हैं. दूसरा बेटा गांव में ही रहता है. महिला बड़े बेटे के पास रहती थी. कोई इस घटना को साजिश के तहत हत्या बता रहा है, तो कोई बांध में गिरने से मौत बता रहा है. सच्चाई क्या है यह पुलिस जांच से ही पता चल सकता है. थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई का पता चल जायेगा.

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में दहेज के लिये हत्या का आरोप

नारायणपुर बीरबन्ना पासी टोला के बिक्रम चौधरी की पत्नी रूबी देवी (21) की सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. मामले में मृतका के मामा बेगूसराय जिला अंतर्गत चेरिया बरियारपुर थाना के मंझौल निवासी नीतीश कुमार ने दहेज के लोभ में हत्या करने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में विक्रम चौधरी, उनके पिता हिंगन चौधरी, बेगूसराय सिमरी गांव के विवाह कराने वाले अगुआ सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने भवानीपुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि एक वर्ष पूर्व भांजी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. दहेज में चार लाख रुपये नहीं देने पर गर्भवती भांजी को पेट में लात मारकर व गला दबाकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें