13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में 36 घंटे तक सड़क जाम भीषण गर्मी से लोग रहे परेशान

बिहटा . थाना क्षेत्र में हर दिन जाम की समस्या से आमजन त्रस्त हो गये हैं. एक तरफ भीषण गर्मी, तो दूसरी और बिहटा की सड़कों पर जाम का झाम.

बिहटा . थाना क्षेत्र में हर दिन जाम की समस्या से आमजन त्रस्त हो गये हैं. एक तरफ भीषण गर्मी, तो दूसरी और बिहटा की सड़कों पर जाम का झाम. ज्ञात हो की जाम से निपटने के लिए बिहटा की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनाती किया गया था, लेकिन फिर वहीं बात चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली बता हो गयी. करीब 36 घंटे अधिक से बिहटा की सड़कों पर जाम का सिलसिला चल रहा है. करीब दस किमी तक वाहन कछुए की चाल में चल रहे हैं. इस महा जाम में कई इमरजेंसी एंबुलेंस समेत अन्य वाहन फंसे हैं. बताया जाता है, कि सोमवार रात से जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ था. मंगलवार देर रात जाम में ट्रक फंसे रहे. बताया जाता है, कि बालू लदे वाहनों को रात में इंट्री दी गयी है. उसके बाद भी पासिंग गिरोह के जरिए दिन में भी मोटी रकम लेकर पासिंग कराने का काम कराया जा रहा है. जिसका नतीजा यह है, की जाम महाजम में बदल चुका है. अब तो जाम से छुटकारा के लिए लोग गांव की सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे वह भी सड़क जाम हो गयी. पैदल चलने वालों के लिए मुश्किल हो गयी. बिहटा चौक से राघोपुर दुमुहानी करीब 5 किमी वहीं चौक से कोईलवर पुल तक करीब 10 किमी तक बिहटा की सड़कों पर जाम लगा है. मिनटों की दूरी तय करने में घंटों लग रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि ड्यूटी जाना है, लेकिन जाम का हाल देखने से लगता है, की आज की ड्यूटी खत्म यही पर हो गयी. बगल में थाना भी है, लेकिन एक भी पुलिस कर्मी जाम को छुड़ाते नजर नहीं आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें