संवाददाता, कोलकाता
रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के अधिकारियों ने मंगलवार को डायमंड हार्बर लोकल ट्रेन से 11 किलो चांदी के गहनों के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया. बरामद गहनों की कीमत लगभग नौ लाख बतायी गयी है. हिरासत में लिये गये लोगों के नाम दिबेंदु मंडल (38) और आदर्श दास (24) हैं. आरोपी एक बैग में गहनों को छुपाकर ले जा रहे थे. पता चला है कि गहनों की सप्लाई बड़ाबाजार में होने वाली थी. आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के पास गहनों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. उक्त कार्रवाई में आरपीएफ के साथ कोलकाता जीएसटी के अधिकारी भी शामिल रहे.
बताया जाता है कि आरपीएफ हेडक्वार्टर की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गहनों से भरा बैग लेकर डायमंड हार्बर लोकल से सियालदह पहुंचने वाले हैं.
जानकारी मिलते ही पूर्व रेलवे आरपीएफ हेडक्वार्टर की टीम इंस्पेक्टर किशन कुमार के नेतृत्व में पहुंची. आरपीएफ की टीम सियालदह स्टेशन के साउथ सेक्शन के साथ कोकण एरिया में तैनात थी. तभी 20-21 नंबर प्लेटफॉर्म पर डायमंड हार्बर एक्सप्रेस पहुंची और तलाशी लेने के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा. उनके पास मौजूद बैग से 11 किलो चांदी के गहने बरामद किये गये. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी हावड़ा चांदी और सोने की खेप बरामद हुआ था. आरपीएफ ने जरूरी कार्रवाई के बाद गहनों को जब्त कर जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है