17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi 14 CiVi: शाओमी भारत में लायी दो सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Xiaomi 14, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है. इस फोन की खास बात है कि यह डुअल फ्रंट कैमरा के साथ आता है. फोन की प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं इसकी खूबियां-

Xiaomi 14 CiVi Launched : शाओमी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च कर दिया है. Xiaomi 14 CIVI शाओमी का CIVI Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. शाओमी 14 सीवी में 6.55 इंच 1.5K माइक्रो-कर्व्ड AMOLED पैनल दिया गया है. शाओमी का यह हैंडसेट 32MP डुअल फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 512 जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस है.

शाओमी 14 सीरीज में उतारा गया यह लेटेस्ट स्मार्टफोन क्वालकॉम के पावरफुल प्रॉसेसर, शानदार क्वालिटी वाले कैमरा, कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 67 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग जैसे खास फीचर्स के साथ उतारा गया है. इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शंस- क्रूज ब्लू, मैचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में लेकर आई है. फोन की प्री-बुकिंग लॉन्च के दिन यानी 12 जून 2024 से दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुकी है.

Xiaomi 14 Review: जानें अपने बजट में कितना दमदार है यह फोन

Redmi A3x Review: 6 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन में क्या-क्या मिलेगा?

Xiaomi 14 CiVi Features & Specifications

डिस्प्ले : शाओमी के इस फोन में 6.5 इंच की 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. इसमें 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है. फोन की स्क्रीन एचडीआर10 प्लस और डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है. इसके अलावा स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है.

प्रॉसेसर और सॉफ्टवेयर : फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 प्रॉसेसर का इस्तेमाल हुआ है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरा सेटअप : फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर लेंस दिये गए हैं. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर है, जिसके साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा दिये गए हैं.

कनेक्टिविटी : फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर 5जी, एनएफसी, वाई-फाई 6, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है.

बैटरी : फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसे 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट मिला है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि 30 मिनट चार्ज करने पर फोन की बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Xiaomi 14 CIVI Price & Availability

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम औरव 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 42,999 रुपये रखी गई है. फोन के 12 जीबी रैम औरव 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस हैंडसेट को शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, मी होम स्टोर्स और दूसरे पार्टनर स्टोर से 20 जून से खरीदा जा सकेगा. फोन के प्री-ऑर्डर लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें