गुरुडीह
में हत्याकांड मामले में एक युवक हिरासत में, पूछताछ जारी
प्रतिनिधि, कटकमसांडीगुरुडीह गांव में एक अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जबकि मृतक के छोटा भाई सुंदर मुंडा की शिकायत पर कटकमसांडी थाना में धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी देवदत कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. दो दिनों के अंदर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात गुरुडीह गांव निवासी बाजी मुंडा पिता स्व सिमर मुंडा (55 वर्ष) की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी. परिजनों को इसकी जानकारी मंगलवार को दिन के लगभग 11 बजे हुई. मृतक बाजी मुंडा अपने पुराने घर गुरुडीह से लगभग एक किमी दूर जंगल के किनारे चौक पट्टी नामक जगह पर पाहीघर बनाकर रहता था. सोमवार की रात गुरुडीह में बाजी मुंडा के परिजनों के यहां पत्थलगड़ी का कार्यक्रम हो रहा था. इसमें उनके सभी परिवार के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुडीह गांव आए हुए थे. जबकि बाजी मुंडा पाहीघर में अकेले था. घर से लगभग 500 मीटर दूर चटाई में शव को लपेटकर जंगल के किनारे रख दिया गया था और उसके सिर को धारदार हथियार से काट दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है