13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की मौत

भाई ने लगाया चुनावी रंजिश में हत्या का आरोपमंगलवार देर रात की घटना

भाई ने लगाया चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप, मंगलवार देर रात की घटना सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा ठाकुर चौक के समीप मंगलवार की देर रात वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 30 वर्षीय जय चंद शर्मा सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गये. जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह परिजनों से फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये. जबकि मृतक सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी वार्ड नंबर 42 के वार्ड प्रतिनिधि भी बताये जा रहे हैं. मृतक के भाई व वार्ड नंबर 42 के वार्ड पार्षद काजल देवी के पति रामनंदन कुमार ने घटना को लेकर बताया कि चुनावी रंजिश के कारण साजिश के तहत भाई की हत्या की गयी है. चुनाव के बाद पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा बराबर धमकी दी जा रही थी कि पांच साल तक तुमको रहने नहीं देंगे. रात में भाई बटराहा भारतीय नगर की ओर से घर आ रहा था. जहां रास्ते में कुछ लोगों ने रोका व बातचीत करने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से भाई के सिर हमला कर दिया. जिससे भाई जख्मी हो गया. आरोपित ऑटो से मेरे घर के सामने से ही भाई को सदर अस्पताल लेकर जा रहा था. लेकिन हमलोगों को सूचना तक नहीं दी. आधे रास्ते पहुंचकर फोन से सूचना दी और अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गया.वहीं घटना को लेकर मेयर बैन प्रिया ने कहा कि मृतक हमारे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हैं. देर रात साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि उनका सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हम पटना के लिए निकले थे, फिर वापिस आ गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि एक्सीडेंट है या हत्या की गयी है. वैसे आपलोगों को पता ही है कि राजनीतिक प्रतिनिधियों का दुश्मन होता ही है. वहीं इस घटना को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह ने कहा कि मुझे रात के साढ़े 11 बजे घटना की सूचना मिली. उसके बाद हमलोग उसके घर बटराहा भी गये थे. जहां हमलोगों को प्रथम दृष्टया एक्सिडेंट से मौत होना प्रतीत हो रहा है. साथ ही अस्पताल के डॉक्टर और लोगों का भी यही कहना है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें