जामताड़ा कोर्ट. डालसा के तत्वावधान में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जायेगा. इसको लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में संबंधित पदाधिकारी के न्यायालय में लंबित सुलहयुक्त मामले का अधिवक्ता के माध्यम से निष्पादन कराने की बात कही है. उन्होंने पूर्व से लंबित और लंबे समय से स्थिर अभिलेख पर भी दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने की बात कही. बताया कि आज भी बहुत सारे मामले हैं, जिसका निष्पादन किया जा सकता है. उन्होंने अपने स्तर से ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान देकर निष्पादन करने को कहा. बताया कि फौजदारी, दीवानी, राजस्व वाद, वाहन दुर्घटना, श्रम विभाग के मामले, चेक बाउंस के मामले, मजदूरी विवाद, विद्युत विभाग के मामले, बैंक, रेल से संबंधित मामले, उपभोक्ता, माप तोल, वन विभाग, बीएसएनल, उत्पाद विभाग, रेलवे के मामले, प्री लिटिगेशन के मामले, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कर निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने जिले के सभी विभागों से अधिक से अधिक मामले का निष्पादन कराने को कहा, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके. कुटुंब न्यायालय के पारिवारिक विवाद के मामले भी अधिक से अधिक निष्पादन कराने की बात कही. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय शिरिश दत्त त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अजय कुमार श्रीवास्तव, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो नईम अंसारी, डालसा सचिव अभिनव, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अल्डा, शालिका अन्ना हेरेंज, कोर्ट मेनेजर शुभेंदु मोहंती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है