14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में पिता-पुत्र जख्मी, थाने में दिया आवेदन

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़पर टोला में भूमि विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हुई. घटना बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़पर टोला में भूमि विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हुई. घटना बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है. मारपीट में एक पक्ष के रामपुर गढ़पर टोला निवासी स्व रामदेव प्रसाद सिंह के पुत्र 62 वर्षीय निरंजन कुमार एवं निरंजन कुमार के पुत्र 32 वर्षीय ब्रजेश कुमार जख्मी हो गये. घायल पिता-पुत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में इलाज किया गया. इमरजेंसी में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र के सिर में चोट आयी है. उन्हें सिटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है. इधर, मामले को लेकर घायल निरंजन कुमार की पत्नी रीता देवी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें स्व रामदेव प्रसाद सिंह के पुत्र गुलशन सिंह एवं गुलशन सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, विजय सिंह के पुत्र दिलीप कुमार एवं दिलीप कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके मकान निर्माण का सेनटरिंग हो रहा था. तभी उक्त सभी लोग लोहे की रॉड एवं लाठी से लैस होकर आये और मारपीट किया. इस दौरान सोने की चैन छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें