जोकीहाट. बहादुरगंज-अररिया हाईवे 327 ई पर खुट्टी चौक से पश्चिम मंगलवार की देर रात सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये. इलाज के लिए ले जाते समय एक की मौत हो गयी, मृतक युवक यासिर पिता मास्टर साइम अनवर, ग्राम पथराबाड़ी, थाना जोकीहाट का निवासी था. जबकि सिसौना के खाद व्यवसायी मीनार आलम का पुत्र मो सैफ भी बाइक पर सवार था. जो बुरी तरह घायल है. जिसका इलाज पूर्णिया में जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवाओं के रिश्तेदारों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोश जताया. इस मौके पर जोकीहाट पुलिस भी पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मृतक युवक यासिर कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत शीतल नगर चौक पर होंडा शोरूम चलाता था. परिजनों ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर पथराबाड़ी अपने घर देर रात लौट रहे थे. बेटे की मौत की खबर सुनकर मां-पिता दोनों बेहोश हो गये. बुधवार को भारी भीड़ के बीच जनाजे की नमाज में पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, पूर्व सांसद सरफराज आलम, रफीक आलम, पथराबाड़ी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नन्हे राजा, सऊद आलम, जोकीहाट के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शकूर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, पूर्व जिला पार्षद गुलशन आरा, नौशाद आलम, जुगनू, सैफुल, आजम अनवर, हासिम अनवर, शाहबाज आलम, मौलवी मंजूर आलम, सहित आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए. युवक गांव से लेकर रिश्तेदारों के बीच काफी लोकप्रिय थे. दिन भर नगर पंचायत जोकीहाट, हड़वा चौक, पथराबाड़ी गांव में यासिर के सड़क हादसे में मौत की चर्चा होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है