जाम से निजात की तैयारी 14 को नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी की होगी बैठक जाम व अतिक्रमण से निजात के लिए मेयर का प्रस्ताव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने नये सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. निगम क्षेत्र में मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्पलेक्स की पार्किंग की जांच कर जाम व अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण करने के लिए प्लानिंग की गयी है. 14 जून को निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. जिसमें मेयर निर्मला देवी की ओर से इस पार्किंग एरिया की जांच कर समाधान निकालने का प्रस्ताव लाया गया है. मेयर की ओर से तिथि तय किये जाने के बाद नगर आयुक्त की ओर से शुक्रवार को बैठक के संबंध में लेटर जारी कर दिया गया है. समिति के सभी सदस्यों को इस बारे में सूचना दी गयी है. मेयर की स्टैंडिंग की बैठक में विचार कर निर्णय लेने के लिए करीब एक दर्जन प्रस्ताव को शामिल किया गया है. जिसमें श्रावणी मेला से लेकर आने वाले मॉनसून में पानी की निकासी के साथ ग्रामीण परिवेश से निगम में समाहित वार्डों के विकास के लिए अधिक राशि का प्रस्ताव रखा गया है. कई अहम प्रस्तावों पर होगा निर्णय — श्रावणी मेला के पहले कांवरिया पथ में बचे विकास कार्य, शौचालय व तोरण द्वार, समेकित विकास के लिए ग्रामीण परिवेश से नगर निगम में समाहित वार्डों में 40 प्रतिशत अधिक राशि के साथ ही कच्ची-नाली गली का प्रस्ताव – सभी मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग, अपार्टमेंट, शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पार्किंग एरिया की जांच कर, जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने पर विचार – सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक व अमीन के कार्यों की समीक्षा के साथ दायित्व के बंटवारे पर – अति आवश्यक श्रेणी में कलवर्ट व नाला मरम्मत, ह्यूम पाइप, लाइव ड्रेन, जैसे कार्यों के लिए प्रत्येक वार्ड में आकस्मिक फंड – जल निकासी में उपयोग किये जाने वाले सभी संसाधनों के अपडेट रिपोर्ट पर चर्चा इन मुद्दों पर भी अलग से चर्चा – अंचलवार आपातकालीन टास्क फोर्स गठन व भूतपूर्व सैनिक (गार्ड ) की नियुक्ति पर विचार – रात्रि सफाई, जल संकट, जलकार्य शाखा के रिपोर्ट पर चर्चा – नाला उड़ाही, कलवर्ट सफाई, जलजमाव वाले एरिया पर चर्चा – एनजीटी, एनसीएपी से कराये गये कार्यों की समीक्षा – पिछले बैठक की संपुष्टि पार्किंग एरिया नहीं होने से रोज लगता है जाम मोतीझील, सरैयागंज, कल्याणी चौक, जूरन छपरा, अघोरिया बाजार जैसे इलाकों में दिनों-दिन मल्टी स्टोरी मार्केट का विस्तार हुआ है, लेकिन इक्का-दुक्का शॉपिंग कॉम्पलेक्स छोड़ अधिकांश के पास पार्किंग नहीं है. यही वजह है कि सड़कों व फ्लाई ओवर के मुहाने से लेकर ऊपर तक वाहन लगाये जाते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि हर दिन जाम की समस्या से लोग जूझते हैं. कुल मिला कर मुख्य बाजार में सड़क का आधा हिस्सा अतिक्रमित रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है