संवाददाता, पटना
पटना जिले के 3486 स्कूलों (प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल) के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग की ओर से एक-एक टैब दिया जायेगा. इस टैब के माध्यम से प्रतिदिन शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति सहित मध्याह्न भोजन की जानकारी ली जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट नहीं ली जायेगी. बल्कि अब यह सारा कार्य तकनीकी आधारित प्रतिदिन की उपस्थिति शिक्षा विभाग द्वारा तैयार इ-शिक्षाकोष पोर्टल (एप) से किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब दिया जायेगा.टैब का इस तरह से करना होगा प्रयोग
सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपने टैब या मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से इ-शिक्षाकोष एप डाउनलोड करेंगे. इसके बाद सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक अपने आइडी से इ-शिक्षाकोष एप पर लॉगइन करेंगे. जिनके पास आइडी नहीं होगी, वे प्रधानाध्यापक से संपर्क करेंगे. शिक्षक एप में मौजूद सिस्टम के माध्यम से अपनी प्रतिदिन की उपस्थिति ससमय दर्ज करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षक को विद्यालय से 500 मीटर की परिधि में रहना अनिवार्य है. एप के माध्यम से ही शिक्षक इन और आउट करेंगे. इस तरह से उपस्थिति दर्ज हो जायेगी और आने और जाने की टाइमिंग भी दर्ज हो जायेगी.जारी रहेगा स्कूल का निरीक्षण कार्य
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पहले शिक्षकों की उपस्थिति देखने के लिए निरीक्षण कर्मी स्कूल खुलने और बंद होने के समय जाया करते थे. प्राय: ऐसा देखा गया कि निरीक्षण कर्मी स्कूल पहुंच गये हैं और शिक्षक के गेट पर पहुंचते-पहुंचते एक से दो मिनट का समय लग जाता था और उन्हें निरीक्षण कर्मी अनुपस्थित मान लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शिक्षक यदि स्कूल के पांच मीटर की परिधि में हैं, तो एप पर इन और आउट कर सकते हैं. अब शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे समय पर स्कूल पहुंचें और एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करें. निरीक्षण कर्मियों का स्कूल का निरीक्षण कार्य जारी रहेगा. उन्हें स्कूल की अन्य व्यवस्था देखनी होगी. साथ ही यह देखना होगा कि स्कूलों में पढ़ाई हो रही है या नहीं और स्कूलों को उपलब्ध कराये गये एफएलएन किट का प्रयोग हो रहा है या नहीं. इसके साथ ही स्कूल की साफ-सफाई भी निरीक्षण कर्मी को देखनी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है