नावानगर. डुमरांव बिजली एसडीओ राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वैना गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी में चंदन चौधरी पिता राधा रमण चौधरी को टोका फसाकर आटा चक्की का संचालन करते पकड़ा गया. इसको लेकर एसडीओ बिजली द्वारा चंदन चौधरी पर नावानगर थाना में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीओ बिजली ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की वैना गांव में गलत तरीके से बिजली का उपयोग कर आटा चक्की का संचालन हो रहा है. सूचना पर तत्काल जेइ मनीष कुमार ठाकुर, जेइ राजस्व श्रीराम कुमार, मानव बल संतोष गुप्ता और अभिषेक कुमार के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी में चंदन चौधरी को टोका फंसाकर आटा मिल संचालन करते पकड़ा गया. इसको लेकर आटा चक्की संचालक पर 402035 का जुर्माना लगाते हुए नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है