15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्ची निकालकर राशन नहीं देने का आरोप, लाभुकों का हंगामा

पर्ची निकालकर राशन नहीं देने का आरोप, लाभुकों का हंगामा

केतार प्रखंड के बांसडीह कला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को बीडीओ सावित्री कुमारी को आवेदन देकर राशन डीलर पर पर्ची निकाल कर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. बीडीओ को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि बांसडीह कला गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रवि राम ने गत वर्ष 2023 में लाभुकों से पाॅश मशीन में लाभुकों से अंगूठा लगवाकर पर्ची निकाल लिया. लेकिन चार माह का राशन वितरण लाभुकों को नहीं दिया गया है. वहीं वर्ष 2024 में मार्च, अप्रैल और मई माह की पर्ची निकाल कर पर्ची लाभुकों को दी गयी, लेकिन राशन नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर रवि राम तबीयत खराब होने का हवाला देकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से चार माह की छुट्टी मांगी है. लाभुकों के अनुसार डीलर की तबीयत खराब नहीं है. लाभुकों को बकाया राशन देने से बचने के लिए वह तबीयत खराब होने का बहाना बना रहा है. इधर शिकायत के बाद बीडीओ सावित्री कुमारी ने गोदाम प्रभारी राजीव कुमार, समन्वयक राकेश कुमार, पंचायत सचिव राम सुरेश राम और कंप्यूटर ऑपरेटर सिराज अहमद को जून माह का राशन वितरण करने के लिए बांसडीह कला भेजा. वहां ग्रामीणों ने पूरे बकाये राशन की मांग की. इसके बाद प्रखंड कर्मी बगैर राशन वितरण कराये बगैर वापस लौट गये.

आवेदन देनेवाले लाभुक : आवेदन देने वालों में मोती यादव, अयोध्या यादव, राम पवन मेहता, सत्यनारायण यादव, राजेश्वर यादव, जयानंद यादव, शंकर यादव, उर्मिला देवी, विमली देवी, सुनैना देवी, ममता देवी, शांति देवी, अवध यादव, नंदू यादव, गोपाल यादव व रेशमी देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें