चितरा . भगवान सिर्फ प्रेम के भूखे हैं. उक्त बातें कथा वाचक राधा स्वरूपा सुश्री अनन्या शर्मा ने लक्ष्मी गणेश महायज्ञ में प्रवचन के दौरान कही. उन्होंने कहा भगवान से जो प्रेम करते हैं. उनका जीवन में कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि अंत समय में भगवान का नाम लेना चाहिए. मनुष्य अंत समय में जिसका नाम लेता है, उसी की योनि उसे प्राप्त होता है. कहा कि जीवन में भक्ति रस समाहित होना चाहिए. जीवन में भक्ति रस समाहित नहीं होने से भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान ने स्वर्ग और नर्क मनुष्य के हित के लिए बनाया है. मनुष्यों को उसके कर्म के अनुसार उसे दंड मिलता है, साथ ही उन्होंने भक्त प्रह्लाद की कथा श्रोताओं को सुनायी. बताया कि भक्त प्रह्लाद छोटी सी उम्र में ही भगवान विष्णु के उपासक हो गये थे. उनके पिता हिरणकश्यप के कई यातनाएं देने पर भी भक्त प्रह्लाद ने भक्ति नहीं छोड़ी. अंत भगवान नरसिंह अवतार धारण करते हैं और पापी हिरणकश्यप का वध करके भक्त प्रह्लाद की रक्षा करते हैं. कथा के दौरान उन्होंने थाली भरकर लाई खिचड़ो …,मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने.. समेत कई भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
दिल्ली से आयी भजन गायिका सेफाली द्विवेदी ने भजनों की दी प्रस्तुति
वहीं दूसरी ओर दिल्ली से आयी प्रसिद्ध भजन गायिका सेफाली दिवेदी ने एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत तेरा दरबार ओ मईया जहां से प्यारा है भजन से किया, साथ ही उन्होंने सजा दो घर को गुलशन सा मेरी मैया पधारी है…, छाप तिलक सा छीनी रे नैना मिलाय के…,हम तेरे लाल हैं मां लगा लो गले….नाचे भोला शमशानों में…जय काली जय काली जय …समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति दी. वहीं देर रात तक दर्शक भजनों पर झूमे. इसके पूर्व कानपुर से आये नरेन नादान ने देवा हो देवा गणपति देवा तुम से बढ़कर कौन… व शेरावाली का आज जगराता है भजन की विशेष प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है