21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरपुर नंप में कहीं पेयजल संकट तो कहीं सड़कों पर बह रहा पानी, विभाग मौन

Drinking water crisis somewhere in Amarpur Namp

अमरपुर. नगर पंचायत के कुछ वार्डो में पेयजल संकट बनी हुई है तो कुछ वार्डो की सड़कों पर पानी बह रहा है. वार्ड 14 में सड़कों पर पानी बहती नजर आ रही है. वार्ड के समाजसेवी प्रदीप भगत ने बताया कि तीन दिनों से पीएचइडी विभाग के द्वारा लगायी गयी पाइप फट गयी है. जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रही है. विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण नपं के अधिकतर वार्ड पेयजल योजना से वंचित है. नगर वासियों की समस्याओं से कार्यपालक पदाधिकारी, कुछ लेना देना नहीं रह गया है. जबकि नगर पंचायत में सुचारू रूप से नगरवासियों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आठ करोड़ रुपये की राशि निर्गत भी कर दिया गया है. पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग के द्वारा दी गयी समय सीमा दो वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुकी है. विभाग नगरवासियों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल साबित हैं. वहीं कुछ वार्डों में मोटर जलने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई हैं तो कुछ वार्डो में पाइप टूट जाने की वजह से पेयजल की समस्या बनी हुई हैं. वार्ड 12 व 9 बनहारा समेत कुछ वार्डो में विभाग के द्वारा पाइप बिछायी गयी है. लेकिन आज तक वार्डवासियों को पानी नहीं दिया गया है. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पीएचईडी विभाग के जेई को अविलंब पाइप की मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया है. जिन वार्ड में पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वैसे वार्डो को चिह्नित कर अविलंब पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें