सूर्यगढ़ा. बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में थानाध्यक्ष भगवान राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तथा आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती जारी रहेगी तथा और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पुलिस को दें, ताकि गड़बड़ी करने वालों के ऊपर त्वरित कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्ष ने मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी न दें. मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष बालेश्वर सिंह, मो रिजवान, गोपाल राय, अंकित केडिया, अमित भाई पटेल, नंदकिशोर प्रसाद, मो अकबर, मो नेजाम साह, मो अख्तर सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है