लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा जारी ज्ञानदीप ऑनलाइन पोर्टल को लेकर निजी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन करने को लेकर सभी विद्यालय के प्रधान एवं निदेशक के साथ बैठक की गयी. बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि शिक्षा के अधिकारी अधिनियम 2009 की धारा के तहत को लाभकारी समूह एवं कमजोर वर्ग के छात्रों को निजी विद्यालय में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन कराया जाय. ज्ञानदीप पोर्टल के प्रचार प्रसार विद्यालय स्तर पर बैनर होडिंग के माध्यम से होनी चाहिए और लाभकारी समूह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह जिनकी वार्षिक आय एक लाख तक हो, उनके बच्चे को नामांकन हेतु प्रेरित करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाय. वहीं कमजोर वर्ग सभी जातियां समुदाय जिनकी वार्षिक आय दो लाख तक हो उनके बच्चों को पोर्टल के माध्यम से नामांकन करना सुनिश्चित करें. बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया कि प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों की बैठक आहूत कर मानक पूरा करने वाले विद्यालयों को इस संबंध में पोर्टल पर पंजीकरण कराने एवं ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से और लाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन करना सुनिश्चित करायें. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी जीविका दीदी का भी सहयोग लिया जा सकता है. विद्यार्थियों का पंजीकरण एक जून से 16 जून 2024 तक ऑनलाइन स्कूल आवंटन 18 से 19 जून 2024 तक चयनित विद्यार्थियों का सत्यापन एवं विद्यालय में प्रवेश 20 से 30 जून 2024 तक किया जाना है. नामांकन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अभिभावक का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज का फोटो लिया जाना है. बैठक में सीओ एवं बीइओ के अलावा सभी विद्यालय के प्रधान एवं निदेशक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है