बेतिया. सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गोरखपुर सिलीगुड़ी एवं रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस के निर्माण को मोदी तीन की कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में हीं मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी देते हुए प.चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को भारतमाला शृंखला-2 के तहत बिहार से जुड़े दो एक्सप्रेसवे क्रमशः गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. उन्होंने बताया कि रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे के तहत बिहार में 367 किमी सड़क का निर्माण होगा. जबकि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के तहत बिहार में 416 किमी सड़क का निर्माण कराया जाना है. रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार में पश्चिम चंपारण लोकसभा के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिले से गुजरते हुए झारखंड के रास्ते हल्दिया पहुंचेगा. वहीं गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले से गुजरेगा. डॉ जायसवाल ने बताया कि फुलियाखाड के पास गंडक नदी पर छह लेन का एक पुल भी बनेगा. उन्होंने प्रशंसा व्यक्त किया कि पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र ऐसा भाग्यशाली क्षेत्र होगा जिस इलाके से तीन एक्सप्रेसवे गुजरेगी. बेतिया-पटना एक्सप्रेसवे की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद बेतिया से गोरखपुर की दूरी महज डेढ़ घंटा में तय की जा सकेगी. सांसद ने बताया कि इसके साथ हीं बिहार को कैबिनेट ने तोहफा देते हुए यह सुनिश्चित किया है कि एक साल में बिहार में 38 लाख गरीबों का पक्का मकान बनेगा. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, संदीप श्रीवास्तव, रवि सिंह, विभय रंजन चौबे, छोटे सिंह, राजन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे. नगर निगम की सड़कें भी होंगी दुरुस्त: सांसद नगर के सड़कों की दुर्दशा पर बरसते हुए सांसद ने कहा कि नगर की सड़कों की जिम्मेवारी नगर निगम की है. नगर की कई सड़कें खस्ताहाल हैं और नगर निगम मीडिया में चेहरा चमका रहा है. उन्होंने कहा कि नगर के उत्तरवारी पोखरा-हॉस्पिटल रोड- कोतवाली चौक- राजदेवढ़ी से मनुआपुल जाने वाली सड़क और सुप्रिया रोड से कमलनाथ नगर होते हुए तीन लालटेन तक जाने वाली सड़क निर्माण के लिए उन्होंने वर्ष 2022 में ही स्वीकृति दिला दी थी. आज तक इन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ. नगर निगम से जुड़े लोग काम करने के बजाय सिर्फ व्यक्तिगत छवि चमकाने का काम कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन से बात किया है. मंत्री ने शीघ्र सड़क बनवाने का आदेश दिया है. अब इन सड़कों के बनने का रास्ता साफ हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है