15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानों में छापेमारी, टीम नें बंद कराई कई दुकानें

दुकान बंद कर फरार हुए कई दुकानदार, दुकानों से मांगे गये कागजात

नरकटियागंज शहर में बुधवार को सहायक औषधि नियंत्रक सुषमा कुमारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने दवा दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दवा दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही. टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार व सहायक ड्रग नियंत्रक सतीश कुमार इंदल कुमार आदि शामिल रहे. छापेमारी के दौरान टीम ने पायल मेडिकल, शिफा इमरेंसी हाॅस्पीटल में दवा दुकान व भारत मेडिकल को बंद कराया. इसके अलावा दिलीप फार्मा, भवानी मेडिकल हॉल की अधिकारियों ने जांच की. जबकि पूजा मेडिकल ड्रग हाउस, रंजीत मेडिकल हॉल आदि दुकानें बंद मिलीं. जांच के दौरान एक्सपायर दवा, दवाओं के कागजात, लाइसेंस, प्रतिबंधित दवाओं आदि की जांच की गई. जांच के क्रम में आय और विक्रय पत्रों के बारे में अधिकारियों ने दुकानदारों से गहनता से पूछताछ की. सहायक औषधि नियंत्रक सुषमा कुमारी ने बताया कि जांच के बाद दवा दुकानदार को दवा संबंधित सभी कागजात के साथ कार्यालय बुलाया गया है. कागजातों के जांच के बाद अगर कोई त्रुटि मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि नगर सहित क्षेत्र में दवा दुकानें बिना निबंधन व फार्मासिस्ट के धड़ल्ले से संचालित हो रहीं है. जांच की सूचना सभी को पहले ही लग जाती है. जांच के दिन दुकानों को बंद कर दिया जाता है. नियमित छापेमारी से फर्जी दुकानों का संचालन के साथ साथ प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री पर लगाम लग सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें