सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात्रि में अथरी गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी खोभारी महतो की पत्नी चंद्रकला देवी की हत्या मामले के मुख्य आरोपित शिव कुमार झा उर्फ कुमार शिव पिता दयानाथ झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है. बताया है कि रून्नीसैदपुर के अथरी गांव में लड़का लड़की के प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की के चाचा अपने सहयोगियों के साथ लड़की के घर धमकाने गये थे कि लड़की से दूर रहो. इसी विवाद के क्रम में वह फायरिंग कर दिये, जिसमें लड़की की 50 वर्षीया चाची की मौत हो गयी. मुख्य अभियुक्त शिव कुमार झा को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बाकी दोनों साथी फिलहाल फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उधर, पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. घटना को लेकर मृतका के पति के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति खोभारी महतो ने बताया है कि मंगलवार की रात वे अपने आंगन में थे. इसी बीच उनके गांव की ही दयनाथ झा का पुत्र कुमार शिव उर्फ शिवकुमार झा, जयराम मंडल का पुत्र विकेश कुमार व धर्मेंद्र कापर उर्फ भद्दू कापर एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ उनके घर में घुस आया. खोभारी महतो के अनुसार, कुमार शिव ने उसके ऊपर अपनी पिस्तौल तान दी और उससे कहा कि तुम्हारा पतोहू कहां है? उसे मेरे हवाले कर दो, नहीं तो तुम्हें गोली मार देंगे. जब मेरी पत्नी आकर उनसे आरजू मिन्नत करने लगी तो कुमार शिव ने अपने पिस्टल से गोली चल दिया जो गोली मेरी पत्नी के कंधा में लगी तथा वह वहीं गिरकर बेहोश हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी लखन महतो के पुत्र राजेश महतो व सोगारथ महतो के पुत्र शंभु महतो घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपित विकेश कुमार ने उन दोनों के ऊपर अपना पिस्तौल तान दिया और लात घुस्सा से उन्हें मारने लगा. गोली चलने की आवाज एवं हल्ला हंगामा सुनकर पड़ोस के ही हरि महतो के पुत्र शिवचंद्र महतो एवं दिनेश्वर महतो काफी तादाद में अन्य पड़ोसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख आरोपित विकेश कुमार और धर्मेंद्र कापर ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और ग्रामीणों से वहां से चले जाने को कहा तथा गोली मारने की धमकी देते हुये सभी आरोपित वहां से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है