बेतिया मनुआपुल थाना के गुरवलिया गांव के समीप बुढ़वा नहर में नहाने के दौरान डूबने 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा जितन नट का पुत्र 12 वर्षीय गोलू बताया गया है. 18 घंटे के बाद उपलाने के बाद पानी के उपर आने के बाद शव मिला. बुधवार को परिजनों ने मनुआपुल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मनुआपुल बच्चे के शव को पानी से निकाल कर कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी. जीएमसीएच में मृतक के दादा छोटेलाल नट ने बताया कि गोलू पट्टीदारों के बच्चों के साथ बुढ़वा नहर में मंगलवार को 10 बजे दिन में नहाने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. साथ में नहा रहे बच्चों ने एक घंटे बाद गोलू के डूबने की बात परिजनों को बताई. परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव को ढूंढ़ने लगे, लेकिन नहीं मिला. उसके बाद मनुआपुल पुलिस को परिजनों ने सूचना दी. सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ के टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची. शाम तक शव नहीं मिला, तो एसडीआरएफ की टीम वापस लौट गई. सुबह ग्रामीणों ने शव को पानी के उपर तैरते हुए देखा,तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है